featured image

रायपुर/22/05/2019/ रायपुर लोकसभा चुनाव के मतगणना हेतु भारतीय जनता पार्टी ने अपने मतगणना अभीकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया। महेश्वरी भवन कमल विहार में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री एवं रायपुर लोकसभा चुनाव में भाजपा के चुनाव संचालक बृजमोहन अग्रवाल ने उपस्थित मतगणना अभिकर्ता ओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। विशेष रूप से उन्हें निर्देशित करते हुए कहा कि जब तक आप को प्रमाणपत्र ना मिले टेबल नहीं छोड़ना है।
साथ ही कहा कि  ईवीएम मशीन  की बैटरी का विशेष ध्यान रखें अगर बैटरी लो हो तो अफसरों से शिकायत कर फुल चार्ज बैटरी लगवाएं।
इस अवसर पर संगठन महामंत्री पवन साय, सांसद प्रत्याशी सुनील सोनी,पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल,अशोक बजाज, नवीन मारकंडे, संजय ढीढी, जिला भाजपा अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, गुलाब टिकरिया आदि मौजूद थे।
●देश का माहौल मोदी मय, ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी भाजपा-बृजमोहन●
प्रदेश की वरिष्ठ भाजपा नेता एवं रायपुर दक्षिण के विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने यहा दिए अपने संबोधन में कहा कि विभिन्न एजेंसियों द्वारा जारी लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे या बताते हैं कि भारतीय जनता पार्टी रिकॉर्ड जीत दर्ज करने जा रही है। यह जीत यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की कर्मठता और राष्ट्रहित में लिए गए विभिन्न निर्णय व कार्य व भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का परिणाम होगा। बृजमोहन ने कहा कि देश में सुशासन विकास और सुरक्षा प्रदान करने में मोदी जी पूर्णतः सफल हुए हैं, यही वजह है कि देश की जनता ने मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ अपना मत भाजपा को प्रदान किया।