●पूर्व सांसद केयूर भूषण के निधन पर बृजमोहन ने किया शोक व्यक्त।
रायपुर/03/05/2018| पूर्व सांसद एवं गांधीवादी नेता केयूर भूषण के निधन पर छत्तीसगढ़ प्रदेश के कृषि एवं सिंचाई मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। अपने शोक संदेश में उन्होंने कहा कि केयूर भूषण जी एक प्रेरणादायी व्यक्तित्व थे। वे छत्तीसगढ़ महतारी के ऐसे सपूत थे जिन्होंने कभी भी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। वे छत्तीसगढ़ के हित की सोंच को लेकर काफी चिंतनशील रहते। छत्तीसगढ़ के हितों के लिए लड़ने वाले नेता थे केयूर भूषण।
उनकी सोच दलगत भाव से ऊपर समाज को, राष्ट्र को आगे बढ़ाने की ही रही। मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि उनका आशीर्वाद छात्र जीवन से ही मुझे मिलता रहा है। मेरे पिता श्री रामजी लाल अग्रवाल के वे अनन्य मित्र थे इस कारण पारिवारिक जुड़ाव उनसे बना रहा। उनका इस तरह गुजर जाना मेरे लिए व्यक्तिगत तौर पर पीड़ादायक है ही सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए भी अपूरणीय क्षति है। इस दुःख की घड़ी में ईश्वर उनके परिवार को सहनशक्ति प्रदान करें ऐसी प्रार्थना है।