दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के कुछ वार्डो में पेयजल कि समस्या है उसे दूर करने के लिए दो वृहद् जलागार कुशालपुर एवं नेताजी स्टेडियम के पास रायपुर के पास स्वीकृति कराई गई | इन दोनों पानी टंकीयो के निर्माण हो जाने से शहर के माध्यम गोलबाजार, नया पारा, सदर बाजार, बुढापारा, छोटापारा बैरन बाजार, बैजनाथपारा व कुशालपुर, लाखेनगर, पुरानी बस्ती, प्रोफ़ेसर कालोनी, अश्वनी नगर, भीम नगर, सुन्दर नगर कि पेयजल समस्या पुर्णतः समाप्त हो जाएगी |
रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र को विद्युत् समस्याओं से मुक्त रखने के लिए रावणभाठा मं २० करोड़ के १३२ के.वी. के अतिउच्च दाब केंद्र स्वीकृत किया गया है | १२ करोड़ रुपये के ८ उपकेन्द्र, ३३ के.वी. के मठपारा, अश्वनी नगर,कुशालपुर, नयापारा, शैलेन्द्र नगर, मलेरिया कार्यालय के पास, अमलीडीह व गोकुल नगर में स्वीकृत किये गये है | ९ सब स्टेशनों पर ३३ के.वी. के उच्चदाब के अतिरिक्त ट्रांसफार्मर चंगोराभाठा, पुलिस लाईन ,राजेंद्र नगर, भाठागांव व पुरैना में स्वीकृत किये गये है | सुव्यवस्थित विद्युत् वितरण हेतु दक्षिण विधानसभा के २६ वार्ड में ८४ करोड़ रुपये का १२०० नग ट्रांसफार्मर स्वीकृत किया गया है | अब तक ४३० ट्रांसफार्मर फिट हो गये है व विद्युत् वितरण प्रारंभ हो गये है | दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में भाठागांव, ढेबर सिटी के पास, वालफोर्ट सिटी के पास व चंगोराभाठा में ३ करोड़ ६० लाख के चार सबस्टेशनो का निर्माण कार्य पूर्ण हो चूका है | रावण भाठा से सुन्दर नगर तक घरो के ऊपर से गुजरने वाले हाईट टेंशन वायर को हटाकर शिफ्ट किया जा रहा है जिस पर लगभग ४ करोड़ से अधिक कि राशी खर्च होगी |
दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में भाठागांव से मठपुरैना होकर संतोषी नगर तक व संतोषी नगर से धमतरी रोड तक नहर के ऊपर एक नई सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है | नई सड़क मिलने से लोगो को रिंग रोड पर निर्भरता कम हो जाएगी | उसी तरह टिकरापारा आरडीए कालोनी से संजय नगर एक नई सड़क का निर्माण तालाब के ऊपर से होकर किया जा रहा है | भैरव नगर, गोकुल नगर, मुख्य मार्ग का कंक्रीटीकरण ५ करोड़ कि राशी कि लागत से किया जा रहा है | मठपुरैना, भाठागांव, मैत्रीनगर सुन्दर नगर, प्रोफ़ेसर कालोनी, कुशालपुर, मठपारा, अमीन पारा, जलगृह मुख्यमार्ग, संतोषी नगर, नवजीवन कालोनी पचपेढी नाका, राधास्वामी नगर, टिकरापारा मुख्यमार्ग, संजय नगर मुख्यमार्ग, संतोषी नगर मुख्यमार्ग, मठपुरैना मुख्यमार्ग, चंगोराभाठा मार्ग, का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जा रहा है | शहर में टैफिक के दबाव को कम करने के लिए धमतरी रोड एमएमआई के सामने पंडरी तक नहर के ऊपर सड़क का निर्माण | विजेता काम्पलेक्स से फ्रूट मार्केट तक सड़क का निर्माण | अंडरब्रिज से प्रियदर्शनी निर्माण तक सड़क निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है |
रायपुर शहर में रह रहे हजारो कर्मचारियों को सुविधा देने शहर में स्थित शासकीय कालोनियों में जहा नये शासकीय आवासों का तेजी से निर्माण किया जा रहा है | शहर के अन्दर स्थित शासकीय कालोनियों के जीर्णोध्दार एवं मरम्मत का कार्य तेजी से किया जा रहा है | पुलिस लाईन स्थित कॉलोनी में लोक निर्माण के माध्यम से सड़क, नाली का निर्माण करवाया गया है वही नगरीय प्रशासन के माध्यम से १ करोड़ रूपये के लागत से सामुदायिक भवन स्वीकृत किया गया है | नगर निगम द्वारा पुलिस लाईन में पेयजल एवं विदुत कि व्यवस्था भी करवाई गई है |
रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में पिछले ०५ वर्षो में १८६ सामुदायिक भवन के निर्माण का आदेश हुआ है जिसमे १८० से ऊपर सामुदायिक भवनों का निर्माण पूर्ण हो चूका है ३० निर्माणधीन व प्रक्रिया में है | (जिसमे १ करोड़ से ३ लाख तक के भवन शामिल है) |
दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के सप्रे शाला मैदान सहित ०६ खेल मैदानों का उन्नयन किया जा रहा है | दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के २४ तालाबो का गहरीकरण, घाट निर्माण एवं सौन्दर्यकरण किया गया है
मारवाड़ी श्मशान घाट सहित दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के ०७ श्मशान घटो का उन्नयन/बाउन्ड्रीवाल एवं सौन्दर्यकरण का कार्य स्वीकृत किये गये है | वही ०२ कब्रिस्तानो के लिए भी बाउन्ड्रीवाल निर्माण का कार्य स्वीकृत किया गया है | दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के २० गार्डनो के सौन्दर्यकरण एवं उन्नयन का कार्य भी स्वीकृत किया गया है जिसमे सौन्दर्यकरण के सभी कार्य प्रगति पर है |
दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में लगने वाले ३ बाजारों को उन्नत कर शिफ्ट किया गया है वही ०२ बाजारों के पुननिर्माण के लिए भी राशी स्वीकृत कि गई है | दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में ०१ कजिहाउस का निर्माण भी कराया गया है | वृद्धाश्रम श्यामनगर कि लिए २० लाख रुपये कि राशी स्वीकृत कि गई है |
रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में पिछले ०५ वर्षो में २० नये आंगनबाड़ी भवन का निर्माण करवाया गया है | दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के ८ वार्डो में जिम (व्यायाम शाला) कि सामग्री प्रदाय कि गई है | चंगोराभाठा एवं संतोषी नगर में ०२ व्यायाम शाला निर्माण कि स्वीकृति जारी कि गई है |
टिकरापारा में वाचनालय भवन कि लिए स्वीकृति कि गई है | शासकीय जे. आर. दानी कन्या महाविद्यालय में छात्राओ के लिए एक नये छात्रावास का निर्माण किया जा रहा है | डिग्री गर्ल्स कालेज में मल्टी स्पोर्ट्स काम्पलेक्स का निर्माण छात्राओ के लिए किया जा रहा है |